छपरा, दिसम्बर 7 -- छपरा ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया के प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रविवार को बिहार ओपन स्कूलिंग और परीक्षा बोर्ड (बीबीओएसई) के जागरूकता स्टॉल का भव्य उद्घाटन किया गया। इसका शुभारंभ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) अनिल कुमार ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि ओपन स्कूलिंग व्यवस्था उन विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बीबीओएसई का उद्देश्य शिक्षा की सुविधा राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और युवाओं को कौशल, शिक्षा और रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई दोबारा शुरू कर सकते हैं, और प्राप्त प्रमाणपत्र सरकारी,...