छपरा, नवम्बर 29 -- सरिता साज़ की आवाज से गूंजा सोनपुर मेला का मुख्य मंच छपरा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका सरिता साज ने जब हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच से भोजपुरी लोकगीतों की तान छेड़ी तो पंडाल में बैठकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे दर्शक झूम उठे। कला,संस्कृति युवा विभाग,पर्यटन विभाग और सारण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका सरिता साज ने सोनपुर मेला के मुख्य मंच से एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया। इन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की रचना गंगा स्तुति से की। इसके बाद गायिका सरिता साज ने पूर्वी धुन के जनक कहे जाने वाले पंडित महेंद्र मिश्र द्वारा लिखित पूर्वी अंगूरी में डसले बिया नगीनिया हे ये ननदी भैया के जगा द...