छपरा, नवम्बर 24 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सोनपुर मेला औषधीय पौधों, फूलों के पौधों और सजावटी प्रजातियों की भरपूर विविधता प्रस्तुत कर रहा है। एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, इंसुलिन प्लांट जैसे औषधीय पौधे बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं और लोग इन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए खूब खरीद रहे हैं। वहीं गुलाब, गेंदा, डहलिया, बोन्साई समेत कई तरह के सजावटी पौधों ने नर्सरी क्षेत्र को रंग-बिरंगा बना दिया है। स्थानीय लोग तो खरीदारी कर ही रहे हैं, लेकिन बाहर जिलों और दूर-दराज़ से आए पर्यटक भी पौधों को उपहार के रूप में घर ले जाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मेले का यह नर्सरी सेक्शन इस बार लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने में सफल रहा है। घर-घर में बागवानी की प्रवृत्ति नर्सरी संचालकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में वातावरण के प्रति बढ़ती सजगता और घर-घर मे...