गढ़वा, जुलाई 5 -- मझिआंव। थानांतर्गत सोनपुरवा गांव निवासी स्वर्गीय सूर्यदेव चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र महेंद्र चौधरी की मौत इलाज के दौरान मुंबई में गुरुवार की रात हो गई। वह वहां एक कंपनी में पिछले 17 सालों से काम कर रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि महेंद्र मई माह में अपनी बड़ी बेटी की शादी करने के बाद डेढ़ माह पहले ही मुंबई के बिल मोरिया कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करने गया था। गुरुवार की रात उसे अचानक सांस लेने में दिक्कत होने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव हवाई मार्ग से वाराणसी लाया गया। वहां से एंबुलेंस से पैतृक गांव लाया गया। शव आते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर काफी संख्या में लोग पहुंचकर पीड़ित परिवार क...