बक्सर, जून 15 -- चौसा, एक संवाददाता। प्रखण्ड के जलीलपुर पंचायत के सोनपा गांव में रविवार को एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया। बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी सीओ उद्धव मिश्रा ने बताया कि रविवार की दोपहर बाद अचानक तेज आंधी-पानी और आकाशीय बिजली गिरने से जलीलपुर पंचायत के सोनपा गांव में स्थित एक डेरा के पास भैंस चराने गया एक युवक जख्मी हो गया। इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि 16 वर्षीय मृतक युवक आकाश कुमार सोनपा निवासी रामाशंकर यादव का पुत्र था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सीओ के अनुसार घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया। रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घ...