सोनभद्र, जुलाई 18 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। सोन नदी में मध्य प्रदेश से बहकर जुगैल थाना क्षेत्र में आए विशालकाय मगरमच्छ से लोगों में दहशत व्याप्त है। गुरुवार को अगोरी किले के पास सोन नदी में विशालकाय मगरमच्छ के दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ के देखे जाने की खबर मिलने पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ के गले में एक कॉलर आईडी बंधा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह किसी वन विभाग की निगरानी में था। यह मगरमच्छ मध्य प्रदेश से बहकर सोन नदी में पहुंचा है। मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम कुछ दिन पहले इस मगरमच्छ की ट्रैकिंग करते हुए इस इलाके तक आई थी, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे पकड़ने में असफल रही और वापस लौट गई थी। इधर गुरूवार को सोन नदी में आई बाढ़ को देखने कुछ लोग गए थे। नदी के किन...