गिरडीह, नवम्बर 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे के किनारे बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी जंगल से एक युवक का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। शव की पहचान बिहार अंतर्गत खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के लदौड़ा निवासी धीरज कुमार यादव के रूप में की गई है। वह टेलर का ड्राइवर था तथा पश्चिम बंगाल के रानीगंज से छड़ लेकर बनारस की ओर जा रहा था। इस बीच उसका शव बगोदर में मिला है जबकि लावारिस स्थिति में गाड़ी दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है। गाड़ी में छड़ भी लदा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने लूट की नियत से ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी लेकर फरार हो गया और शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से सोनतुरपी जंगल में फेंक दिया। बताया जाता है कि सोमवार को पूरे दिन लावारिस स्थिति में स...