रामगढ़, जून 12 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सोनडीहा पंचायत के मंडाटांड़ में 14 जून को धूमधाम से मंडा पूजा मनाया जाएगा। इस आस्था के पर्व मंडा पूजा में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो और सम्मानित अतिथि के रुप में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, टीएसएफ यूनिट हेड आदित्य नारायण सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद शामिल होंगे। स्वागतकर्ता के रुप में ग्राम पंचायत सोनडीहा मुखिया तरुणा देवी और पंचायत समिति सदस्य यशोदा कुमारी उपस्थित होंगे। सोनडीहा मंडा मेला में मुख्य आकर्षक का केन्द्र छऊ नृत्य, मीना बाजार सह झूला, सोनडीहा शिव मंदिर, मेगा साउंड रहेगा। मंडा पूजा की तैयारी में अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष नारायण महतो व अजय कुमार, सचिव सुदर्शन पटेल, सहसच...