दरभंगा, जुलाई 5 -- दरभंगा। सोनकी थाना क्षेत्र के सोनकी में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए आनन-फानन में डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि जख्मी युवक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंगिया निवासी जय किशोर मंडल का पुत्र शंकर कुमार मंडल (26) है। हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में परिजन इमरजेंसी विभाग पहुंच गए। वहां पहुंचे अजय कुमार देव ने बताया कि बाइक में पेट्रोल भरा शंकर घर लौट रहा था। इसी दौरान वह स्कॉर्पियो की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...