रामपुर, जुलाई 15 -- राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खेमपुर की ओर से सोनकपुर ग्राम प्रधान के आवास पर सोमवार को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. बी एल श्रीवास्तव के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें में कुल 114 मरीजों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया, जिनमें 71 महिलाएं व पुरुष 43 शामिल रहे। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में डॉ. गीतेश ने चर्म रोग, नेत्र संबंधी रोग, मस्तिष्क रोग, पेट के रोग तथा कान-नाक-गले से संबंधित मरीजों का सफल उपचार किया। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. गीतेश,अमन,सुभान अली मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...