रामपुर, जून 29 -- समोदिया। टांडा कोतवाली क्षेत्र के गांव सोनकपुर में शुक्रवार रात पूर्व प्रधान के घर से चोरों ने करीब 27 लाख का माल उड़ा लिया। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार की रात पूर्व प्रधान इरशाद अली अपने परिजनों के साथ अपने घर में सो रहे थे। पीड़ित के अनुसार, रात को किसी समय चोर घर में घुस आए। चोर घर के कमरे में रखी 70 हजार रुपये की नकदी, 25 तोले सोने के आभूषण 900 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। शनिवार की सुबह जाग होने पर परिजनों ने घर का फाटक एवं कमरे का दरवाजा खुला देखा तो पूर्व प्रधान को जगाया। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब देख उनके होश उड़ गए। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण भी आ गए और चोरों को क...