मथुरा, नवम्बर 3 -- डेंगू मच्छर अपनी सक्रियता बनाए हुए है। सोमवार को एक और बच्चे की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। मलेरिया विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में सर्वे और कीटनाशक दवा का छिड़काव कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, वहीं प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ी है। मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में अक्तूबर माह तक 31 डेंगू केस प्रकाश में आए हैं। तीन मलेरिया केस मिले हैं। सीएमओ कार्यालय के पोर्टल पर एक और डेंगू की रिपोर्ट अपडेट हुई। जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर गोपाल बाबू द्वारा रिपोर्ट को देखा गया तो पता चला कि सोनई क्षेत्र के गांव पडरारी में रहने वाले एक बच्चे को डेंगू हुआ है। उसको कई दिनों से बुखार की समस्या थी बताया गया। जानकारी मिलते ही मलेरिया विभाग की टीम मौके पर भेजी और कार्रवाई की। जिला मलेरिया अधि...