रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। सरकारी उपेक्षा, लेटलतीफी और जर्जर सड़क की समस्या से तंग आकर सोदाग पंचायत के ग्रामीणों ने श्रमदान कर शुक्रवार को सड़क बनाया। इसमें सहयोग पंचायत के मुखिया पतरस तिर्की ने की। कई वर्षो खराब सड़क से आवागमन हो रहा था, इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही थी, मजबूरन लोग आपसी सहयोग से खुद की निर्माण करने का फैसला लिया। जानकारी के अनुसार सोदाग पंचायत के सुदूरवर्ती गरसुल अम्बाटोली क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित होने के कारण गांवों में पहुंच पथ का अभाव था। यह मार्ग आवागमन का एकमात्र रास्ता भी था। गरसुल मुख्य पथ से अम्बा टोली तक सड़क का ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा टेंडर प्रकाशन व स्थानीय विधायक राजेश कच्छप के द्वारा शिलान्यास के एक वर्ष भी हो चुका था। लेकिन सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ। सरकारी कर्मी...