फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- सिरसागंज। सोथरा में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया जिनको 50 लाख रुपये की लागत से पूरा कराया जाएगा। इसमें सीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण शनिवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के के प्रतिनिधि और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने किया। लोकार्पण के बाद अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही वास्तविक प्रगति का आधार है। हमारी प्राथमिकता गांवों को सशक्त और सुविधायुक्त बनाना है। सड़क, नाला, जल निकासी और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर ग्राम पंचायत तक पहुँचाना हमारी प्रतिबद्धता है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मनींद्र सिंह ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा बेहतर गुणवत्ता के साथ कराए गए इन कार्यों से ग्रामवासियों को न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि गांव में स्वच...