बदायूं, जून 21 -- बदायूं। सोत नदी बचाओ अभियान से जुड़े हुए आंदोलनकारी ने उपराला ग्राम पंचायत के सचिवालय पर पहुंचकर एक गोष्ठी की। जिसमें तमाम गांव के लोग शामिल हुए और भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और सोत नदी आंदोलन के संरक्षक अशोक भारतीय ने कहा की आने वाले समय में जल संकट गहराने की पूर्ण संभावना है। ऐसे में नदियों का संरक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सोत नदी बचाओ आंदोलन के फाउंडर सुमित अग्रवाल ने कहा कि सोत नदी को बचाने की जिम्मेवारी सभी लोगों की है। नदी के पुनर्जीवित होने के बाद सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि उसे नदी को जीवित कैसे रखा जाए। उन्होंने बरचऊ गांव में भी विपिन यादव के नेतृत्व मे बैठक की। जिसमे गांव के लोगों ने नदी के संरक्षण और सहयोग की शपथ ली। इस मौके पर मुस्लिम खान, नाज़िम सईद, मखलूस, अशरफ गुलशन, अमित अग्रवाल, सुशील गुप्ता आदि श...