प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- कुंडा, संवाददाता। घर में सोते समय चारपाई पर चढ़े सांप ने युवक को दाढ़ी के पास दो स्थानों पर डंस लिया। चीख सुनकर परिजन दौड़े तो वह केवल सांप काटा बोलकर अचेत हो गया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा। हथिगवां थाना क्षेत्र के सिंहन का पुरवा गांव निवासी जंग बहादुर सरोज का 45 वर्षीय बेटा कौशल सरोज घर में सो रहा था। शुक्रवार भोर में एक जहरीला सांप उसकी चारपाई पर चढ़कर उसकी दाढ़ी में दो स्थानों पर काट लिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही साथ ही पत्नी सीमा देवी समेत परिजनों में कोहराम मच गया। सीएचसी के मेमो पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...