सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। ढेबरुआ थानाक्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवा गांव में एक युवक की शनिवार रात चाकू से गला रेत कर जान से मारने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मामा की तहरीर पर ढेबरुआ थाने की पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में है। थाने में दी तहरीर में खैरी उर्फ झुंगहवा निवासी रामधीरज पुत्र बेकर ने बताया है कि शनिवार की रात में उनका भांजा सोनू पुत्र स्वर्गीय रामकरन निवासी नेकपर थाना मिश्रौलिया मेरे घर आया था। रात में भोजन कर सोया था कि लगभग ढाई बजे खैरी उर्फ झुंगहवा निवासी दुर्गेश उर्फ लाला पुत्र ध्रुव ने सोते वक्त मेरे भांजे को जान से मारने की नीयत से चाकू से गला रेतने का प्रयास किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर ढेबरु...