गोरखपुर, नवम्बर 10 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र इटौवा गांव में सड़क के किनारे एक मकान के बरामदे में रविवार की रात 10 बजे एक अनियंत्रित चारपहिया गाड़ी घुस गई, जिससे इटौवा निवासी संकटा प्रसाद (52) चपेट में आ गए और घायल हो गए। वह सड़क के किनारे बने मकान के बरामदे में रविवार की रात सो रहे थे। रात 10 बजे शिकारगढ़ की तरफ से आ रही चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर उसके बरामदे में घुस गई। बरामदे में चौकी पर सो रहे संकटा प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चौकी प्रभारी गोबड़ौर रुपेश पॉल का कहना है कि घायल के भतीजे आदित्य की सूचना पर पहुंचे और घायल को अस्प्ताल भिजवा कर चारपहिया वाहन कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...