प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- जेठवारा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के गंभीरा गांव में सोमवार रात सोते समय जहरीले जंतु के काटने से बालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जेठवारा थाना क्षेत्र के गंभीरा गांव निवासी रामसजीवन का 12 वर्षीय बेटा सूरज सेामवार रात में घर के भीतर चारपाई पर सो रहा था। मंगलवार सुबह वह देर तक नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उसके कान के पास जहरीले जंतु के काटने का निशान मिला। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...