गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित भोवापुर गांव में किराए पर रहने वाले दो युवकों के कमरे से सोते समय दो मोबाइल व पर्स चोरी हो गया। आंख खुलने पर चोरी का पता चला और फिर पुलिस को सूचना दी। गोलू निवासी भोवापुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी शिवम के साथ साहिल डेरी के पास किराए पर रहता है। वह दोनों जब 11 मार्च की रात सो रहे थे, तब किसी ने उनके कमरे में घुसकर दोनों के मोबाइल फोन व पर्स चोरी कर लिये। सुबह आंख खुलने पर चोरी की घटना का पता चला। कौशांबी पुलिस केअनुसार शिकायत मिलने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...