कौशाम्बी, जून 14 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंघिया में एक युवक शुक्रवार की रात सोते वक्त करंट की चपेट में आ गया। आननफानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के सोते समय चारपाई पर चलता हुआ फर्राटा पंखा गिरने से हादसा हुआ। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भरवारी के सिंघिया मोहल्ले का 30 वर्षीय राहुल पुत्र विजय बहादुर किसानी करता था। शुक्रवार की रात वह पत्नी खेमवती व दो बच्चों के साथ छत पर जाकर सो गया। चारपाई के बगल ही उसने फर्राटा पंखा लगा रखा था। बताया जा रहा है कि पहले अचानक बिजली चली गई और घंटे भर बाद फिर से आई तो चलता हुआ पंखा झटके से चारपाई पर गिर गया। तार कटा था। नींद के दौरान युवक का हाथ कटे तार पर चला गया, जिससे वह चिल्ला...