कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में गुरुवार की रात सोते वक्त पड़ोसियों ने एक अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला किया। चीख-पुकार पर पहुंची उसकी पत्नी व बेटों को भी पीटकर घायल कर दिया। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कशिया पश्चिम गांव की मोहनिया देवी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार की रात उसके पति मोहनलाल घर पर सो रहे थे। तभी पड़ोसी तुल्लू पुत्र बिंदेश्वरी, उसके बेटे गुलाब व इनके परिवार के कमलेश, रमेश, हेमराज ने पति के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पति की चीख सुन पीड़िता अपने बेटों धीर सिंह और राजू के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने इन सभी को भी पीटा। चीख-पुकार पर ग्रामीणों को आता देख हमलावर जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता के मु...