बस्ती, जून 2 -- दुबौलिया। दुबौलिया थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के दो घरों को शनिवार रात चोरों ने खंगाला। घर का ताला तोड़कर चोरों ने आलमारी व बाक्स में रखा जेवरात व नगदी चुरा लिया। घर के बाहर सो रहे घर वालों को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर जब चोरी की जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। दुबौलिया थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर हर पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। थानाक्षेत्र के सुवरहा गांव निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि घर के सभी सदस्य घर के बाहर सोये हुए थे। रविवार सुबह जब वह उठे तो देखा कि सहन में लगे चैनल का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर देखा कि आलमारी व बॉक्स का सारा सामान बिखरा पड़ा है। उसमें रखा लाखों रुपये का जेवरात व बारह हजार रुपये कैश गाय...