उरई, नवम्बर 25 -- कोंच। कोंच सर्किल के कमतरी गांव में सोमवार रात चोरों ने एक घर में सेंध कर हजारों की नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने घटना को अंजाम आधी रात दिया जब गृहस्वामी का परिवार और गांव के लोग सो रहे थे। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरी निवासी पीड़ित हरपाल सिंह यादव ने बताया कि चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और बक्सों को खंगाला। उनके अनुसार, घर में रखे 46,000 रुपये नकद और उनके पर्स से 5,000 रुपये, कुल 51,000 रुपये चोरी हो गए। इसके अतिरिक्त, दो सोने की अंगूठियां और एक जोड़ी सोने के कुंडल भी चोर ले गए। परिवार को चोरी का पता सुबह चला जब उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ देखा। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रात में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर रोष है।स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस से रात्रि ग...