फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- थाना उत्तर क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने दस्तक दी। चोरों ने मकान के ऊपरी हिस्से में सो रहे परिवार के कमरे की कुंडी लगा दी और निचले हिस्से में पहुंचकर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। मामला थाना उत्तर के रहना का है। एमएस एकेडमी के पास बगिया वाली बगीची के पास में अनिल कुमार पुत्र महेंद्र कुमार रहते हैं। उनके साथ में मकान के एक हिस्से में दूसरा भाई नरेश रहता है। गुरुवार को अनिल अपनी पत्नी रानू और बच्चे के साथ ऊपरी हिस्से में बने कमरे में सोने चला गया। वहीं नीचे के एक हिस्से में उसका भाई नरेश और उसकी पत्नी महक बच्चे के साथ सो रही थी। अनिल नीचे के हिस्से में ही रहता है लेकिन गर्मी के चलते वह ऊपर बने कमरे में रात को सोने चला जाता है। मध्य रात्रि के ब...