नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात एक महिला ने अपने पति पर खौलता तेल डालकर उसके जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर रगड़ दिया। दर्द से तड़पते पति की चीखें सुनकर मकान मालिक और परिजनों ने उसे बचाया। फिलहाल 28 वर्षीय दिनेश कुमार सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, दिनेश मदनगीर में पत्नी साधना और बेटी के साथ रहते हैं और एक निजी फार्मा कंपनी में काम करते हैं। साधना से उनकी शादी आठ साल पहले हुई थी, लेकिन दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इससे पहले भी साधना ने दिनेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जो फिलहाल सीएडब्ल्यू सेल में विचाराधीन है। घटना की रात करीब 3:15 बजे दिनेश सो रहे थे, जब पत...