नई दिल्ली, जून 8 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए काफी उतावले हैं। उसकी वजह ये है कि ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज बल्लेबाज लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहा है। स्टीव स्मिथ ने बताया है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी शुरू करने के बीच में एक बार भी बल्ला नहीं उठाया। उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी और आराम कर रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है और खेलने के लिए उत्साहित हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान देने के बजाए उससे दूरी बना ली और न्यूयॉर्क में बिना बल्ले लिए...