नई दिल्ली, अगस्त 14 -- यूपी विधानमंडल में विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्‍यूमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे की चर्चा जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर दो पोस्ट कर तंज किया है। अखिलेश यादव ने पहले वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यूपी विधानसभा चर्चा के बीच मंत्री स्वतंत्रदेव सोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर अखिलेश ने लिखा है कि सोती सरकार के सोते मंत्री। इसके दूसरा पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि सोती रही सरकार, जागता रहा विपक्ष! भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं, इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं। भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे। जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है। दिन घटा के और...