बांका, जून 24 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत स्थित सोतीचक दास टोला में टीवी से ग्रसित एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला पुनिता देवी (35) पति अनिल दास की पत्नी थी। घटना सोमवार की अहले सुबह बताई जा रही है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दलित बस्ती में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोगों द्वारा गमगीन परिजनों को ढांढस बंधाने का काम किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि उक्त महिला पिछले वर्षों से यक्ष्मा बिमारी से ग्रसित थी। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में इलाज चल रहा था। लेकिन हालात गंभीर देखते हुए पिछले माह भागलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जेएलएनएमसीएच भागलपुर में भी कोई फायदा नहीं हुआ। घटना से आहत पीड़ित परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया। घटना के बाद पीड़ित पति दहाड़ मारकर रो र...