मेरठ, मई 2 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता सोतीगंज के शातिर कबाड़ी व वाहन चोर साकिब उर्फ गद्दू की तलाश में गुरुवार को फिर दिल्ली पुलिस ने उसके घर पर दबिश डाली। करीब तीन घंटे पुलिस डेरा डाले रही लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। दो दिन के भीतर दिल्ली पुलिस ने यह पांचवीं दबिश डाली थी लेकिन वह कामयाब नहीं हुई। तीन गाड़ियां भरकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गुरुवार को साकिब उर्फ गद्दू की तलाश में सोतीगंज पहुंची। सदर बाजार थाने की फैंटम पुलिस भी उनके साथ रही। टीम ने उसके घर छापा मारा तो हंगामा हो गया। जब तक पुलिस अंदर पहुंचती, तब तक साकिब उर्फ गद्दू फरार हो गया। टीम आसपास के इलाकों में घूमी लेकिन वह हाथ नहीं आया। दो-दो घंटे के अंतर पर दिल्ली पुलिस ने दबिश डाली लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद टीम वहां से लौट गई। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस अपने साथ एक वाह...