मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। सोतीगंज में शातिर कबाड़ियों के ठिकानों पर बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने फिर दबिश मारी। टीम हिस्ट्रीशीटर अजहरूदीन उर्फ अज्जू पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज व साकिब उर्फ गद्दू पुत्र कल्लू निवासी गंज बाजार की तलाश में यहां पहुंची थी। टीम घर में पहुंची तो महिलाओं ने हंगामा करते हुए धक्कामुक्की कर दी। इस बीच आरोपी फरार हो गए। एक सप्ताह के भीतर दिल्ली पुलिस की यह चौथी दबिश रही और इस बार भी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे सफेद रंग की दो सफारी कार सदर बाजार थाने के बाहर रुकी। कार में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम थी। टीम का नेतृत्व कर रहे एसएसआई रंजीत सिंह सदर बाजार इंस्पेक्टर मुनेश शर्मा से मिले, जिसके बाद सदर थाने की एक जीप भरकर दिल्ली पुलिस के साथ रवाना हो गई। यह टीमें सीधे सोतीगंज पह...