मेरठ, सितम्बर 9 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र के शनिवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े सोने के कुंडल लूट लिए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित गुप्ता कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय मंजू यादव पत्नी राजवीर सिंह सेवानिवृत्त पुलिस विभाग सोमवार को अपने पति की हार्ट की दवा लेने के लिए आबू लेन स्थित डिस्पेंसरी गई थीं। दोपहर करीब 12 बजे वह दवा लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान जब वह सोतीगंज चौराहे पर पहुंचीं तो वहां दो अज्ञात युवक मिले। मंजू यादव उनके साथ सब्जी मंडी की ओर बढ़ीं और फिर अग्रसेन चौक के पास दोनों युवकों ने उन्हें झांसा देकर कानों से कुंडल उतरवा लिए। कुंडल लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़िता बदहवास होकर जोर-जोर से रोने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें संभाला।...