इंदौर, अगस्त 12 -- इंदौर में बदमाशों के अंदर कानून का डर लगता है समाप्त हो गया है। बेखौफ घूम रहे इन बदमाशों ने अब पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला रिटायर्ड जज से जुड़ा हुआ है। रात को चोरी के इरादे इन लुटेरों ने जज के घर से लाखों के जेवर पार कर फरार हो गए। ताज्जुब की बात यह रही कि बदमाश जज के घर 20 मिनट कक रहे, उनके घर में घूमते रहे और किसो को कानोकान खबर ही नहीं हुई। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन अब तक उन चोरों का पता नहीं चल पाया है।कब की है घटना? घटना रविवार तड़के सुबह 4:00 बजे के करीब प्रगति पार्क कॉलोनी की बताई जा रही है। प्रगति पार्क कॉलोनी में रिटायर जस्टिस रमेश गर्ग का बंगला है। घर सीसीटीवी कैमरे से लैस है,लेकिन बदमाशों ने उसे भी धता बताकर घर के अंदर घुस गए। वहां बदमाशों ने करीब 20 मिनट तक घूमत...