मेरठ, मई 13 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के जमनानगर रहमत कॉलोनी निवासी जाहिद नयाज मोहम्मद ने बताया कि घर का ताला लगाकर रविवार को औरंगाबाद रिश्तेदारी में गया थे। देर रात होने पर वापसी घर लौट आया। परिवार सो गया देर रात बदमाश घर में घुस गए। चोरों ने से अलमारी में रखें 90 हजार रुपए के नकदी और तीन मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। सोमवार की सुबह परिवार के लोग सो कर उठा तो हडकंप मच गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर, लोहियानगर थाना प्रभारी योगेश चंद्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...