गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की निठोरा रोड स्थित फातिमा मस्जिद के पास रहने वाले व्यक्ति के घर से चोरों ने दो मोबाइल चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी थाना क्षेत्र की निठोरा रोड स्थित फातिमा मस्जिद के पास रहने वाले अरशद मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर रात करीब बारह बजे वह अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर सो गए। परिजन उनसे पहले सो गये थे। उन्होंने बताया कि देर रात चोर ने छत के रास्ते घर में घुसकर दो मोबाइल चुरा लिए। अगले दिन सुबह आंख खुलने पर उन्हें दो मोबाइल के चोरी होने का पता चला। काफी तलाशने के बाद भी मोबाइल न मिलने पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जां...