फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता ग्रामीण समिति की बैठक में हिदायत दी कि ग्राम पंचायतों में स्थापित सभी रिसोर्स रिकवरी सेंटर का नियमित रूप से संचालन कराएं। इस कार्य में लापरवाही नही होनी चाहिए। खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसकी मानीटरिंग करायें। कलेक्टे्रट सभागार में हुयी बैठक में डीएम ने कहा कि अगस्त माह के लिए निर्धारित स्वच्छता शुल्क दस दिन के अंदर ओएसआर खाते में जमा कराएं। खंड विकास अधिकारी कायमगंज और राजेपुर प्लास्टिक बेस्ड मैनेजमेंट यूनिट में बिजली कनेक्शन के लिए निगम को धनराशि ट्रांसफर करना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने पोर्टल पर पेंडिंग व्यक्तिगत शौचालय को लंवित आवेदनों का ब्योरा दिया। इस पर डीएम ने लंवित ...