लातेहार, दिसम्बर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के बैनर तले लातेहार प्रखंड के परसही पंचायत के सोतम गांव में रविवार को ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाना तथा उपभोक्ताओं के खातों को सुरक्षित रखना था। शिविर में दर्जनों उपभोक्ताओं ने पहुंचकर अपना ई-केवाईसी कराया। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुजीत कुमार यादव ने बताया कि बैंक की ओर से समय-समय पर ई-केवाईसी अभियान चलाया जाता है। कहा कि ई-केवाईसी पूरा न होने पर खाताधारकों को लेन-देन में दिक्कत आ सकती है, इसलिए सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित समय पर अपना केवाईसी अपडेट कराना आवश्यक है। शिविर में गांव के वार्ड सदस्य विनोद सिंह, ग्रामवासी अवधेश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...