फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- बल्लभगढ़। गांव सोतई के गौरव हत्याकांड में फरार महिला सहित चारों को काबू करने के लिए पुलिस अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों से पूछताछ तो कर चुकी हैं, लेकिन असल आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढे़ है। बता दे कि पीड़ित परिवार पुलिस आयुक्त से लेकर सहायक आयुक्त से मिल चुके हैँ,लेकिन आरोपी रविवार तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। पुलिस ने आरोपियों को काबू करने के लिए मामले की जांच बीपीटीपी क्राइम ब्रांच को सौपा हुआ हैं, लेकिन ब्रांच को भी सफलता नहीं मिल रही है। इधर, पीड़ित परिवार भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से बेहद दुखी है। बता दे कि मुख्य आरोपी सौरव व सोनू फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। बता दे कि गौरव को उसकी होने वाली पत्नी के प्रेमी सौरव ने अपने साथियों संग मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। एसी...