लोहरदगा, जून 7 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त डा ताराचन्द ने झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट 2025 के कला संकाय में लोहरदगा जिले की ओर से प्रथम तीन स्थानों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर डा अनुग्रह नारायण प्लस टू हाई स्कूल कैरो की छात्रा शिवानी कुमारी, द्वितीय स्थान पर केजीबीवी किस्को की छात्रा नुरशब्बा खातून और तृतीय स्थान पर लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय भण्डरा की छात्रा चंचल साहू हैं। इनके अलावा वाणिज्य संकाय में लोहरदगा जिले की ओर से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जारा महविश को भी डीसी द्वारा सम्मानित किया गया। जारा महविश लोहरदगा जिला के ईआईएमए कालेज मन्हो की छात्रा हैं। डीसी ने सभी छात्राओं से...