चंडीगढ़, मई 21 -- पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे के नए चक्र की शुरुआत होते ही भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB)ने बुधवार को भाखड़ा नांगल बांध से हरियाणा के लिए पानी छोड़ा है। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा को सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से पानी का इस्तेमाल करने की नसीहत दी है। जब भाखड़ा नांगल बांध से पानी छोड़ा जा रहा था, तब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थकों को संबोधित किया, जो पिछले एक महीने से बांध पर डेरा डाले हुए थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पड़ोसी राज्य के साथ पानी साझा न किया जाए। मुख्यमंत्री मान ने आप कार्यकर्ताओं से कहा, "नए चक्र के अनुसार पानी छोड़ा गया है, लेकिन हरियाणा को अपने हिस्से का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी ...