बेगुसराय, सितम्बर 26 -- बेगूसराय। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन बेगूसराय में तीन दिवसीय शिक्षक कर्मियों की योग्यता और दक्षता में वृद्धि विषय पर आयोजित कार्यशाला का समापन शुक्रवार को किया गया। विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि सोचने और करने के बीच फ़र्क है। कुछ लोग बहुत सोचते हैं। अच्छा सोचते हैं लेकिन कर नहीं पाते। केवल सोचने से काम नहीं बनता है। इसके लिए प्लानिंग करनी पड़ती है। कार्यक्षमता बढ़ानी होती है। श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय की मनोविज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि कि बच्चों का केस स्टडी कैसे करें। प्राचार्य नीरज कुमार, सहायक प्राध्यापक परवेज़ यूसुफ़, डॉ कामायनी कुमारी, डॉ अंजली तथा डॉ अनीथा एस, डॉ मोज़म्मिल हसन, प्रो. विपिन कुमार, प्रो अमर कुमार, डॉ राजवंत सिंह आदि ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्...