घाटशिला, मार्च 2 -- घाटशिला। सरायकेला के आदित्यपुर स्थित सोच एक पहल संस्था की ओर से रविवार को कालचित्ति पंचायत के रामचन्द्रपुर सबर बस्ती में दर्जनो सबर परिवारों के बीच विभिन्न खाद्य समाग्री एवं कपड़े का वितरण किया गया। साथ ही होली के पूर्व सबर महिलाओ एवं बच्चों को नये कपड़े के साथ साथ अन्य समान बस्ती तक लेकर बस्ती तक आने की बात कही। संस्था के संस्थापक सदस्य विनीत सहाय ,सदस्य आदित्य सहाय, अरुण कुमार सिंह एवं स्नेहा रमन सहाय ने कहा कि शिक्षा चिकित्सा तथा स्वरोजगार से सबरों को जोड़ने जरुरत है। समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति कहे जाने वाले ये सबर परिवार कई मामले में आज भी पिछड़े है। उन्होनें कहा कि सबरों से लिखित मिलने के बाद इनके विकास को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संस्था के सदस्य सिधे मुलाकात करेंगे, ताकी सही मायने में सबरों का विकास हो सके...