दिल्ली, दिसम्बर 21 -- कभी योग, कभी राजनीति और अब कुश्ती. बाबा रामदेव एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। इस बार वजह कोई बयान नहीं, बल्कि मंच पर हुआ एक अनोखा कुश्ती मुकाबला, जिसमें उनके सामने खड़े थे एक पत्रकार और कहानी यहीं पलट जाती है। एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शनिवार को योग गुरु रामदेव ने मंच पर मौजूद संपादक को कुश्ती की चुनौती दे दी। 59 साल के बाबा रामदेव पूरे आत्मविश्वास के साथ भिड़ने पहुंचे, लेकिन उन्हें शायद अंदाजा नहीं था कि सामने खड़ा शख्स कोई आम पत्रकार नहीं, बल्कि पहलवानी विरासत से जुड़ा नाम है। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी जयदीप कार्णिक कुश्ती के मजबूत पारिवारिक बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता सुभाष कार्णिक न सिर्फ जाने-माने पहलवान रहे, बल्कि मध्य प्रदेश के सबसे सम्मानित कुश्ती लेखकों में शुमार थे। वहीं दादा रंगनाथ कार्णि...