बीजिंग, जुलाई 15 -- विदेश मंत्री एस. जयशंकर के चीन दौरे और वहां उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात को लेकर कांग्रेस का बयान आया है। कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर उन्हें चीन के रुख की याद दिलाई है। जयराम रमेश ने लिखा है कि एस. जयशंकर के अनुसार अक्तूबर में पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद से चीन और भारत के रिश्तों में सुधार हो रहा है। लेकिन हम उन्हें यह याद दिलाने चाहते हैं कि चीन वही देश है, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद की थी। उन्होंने कहा, 'चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को अपना पूरा समर्थन दिया था। उसकी ओर से पाकिस्तान को हवा से हवा में मार करने वाली PL-15E मिसाइलें दी गई थीं। इसके अलावा ड्रोन भी दिए। खुद डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ राहुल सिंह ने इस बात को माना है और उन्होंने कहा कि...