नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को अपने करियर से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। तेज गेंदबाज शमी ने बताया कि व्यक्तिगत और प्रोफेशनल लाइफ में उथल-पुथल के दौरान उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। हालांकि उनको जब एहसास हुआ कि क्रिकेट ने उन्हें काफी कुछ दिया है, तो वह इससे पीछे हट गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और तीनों फॉर्मेट में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शमी ने ये भी कहा कि पिछले कुछ सालों में जितने आरोप उन पर लगे हैं। शायद किसी आतंकवादी पर भी इतने आरोप नहीं लगे होंगे। आप की अदालत शो में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस घटना के बारे में कहा, ''सोचा जरूर, पर हुआ नहीं। ये शुक्र है वरना मेरे से विश्व कप मिस हो जाता। क्योंकि जब मेरे दिमाग में वो व...