शामली, फरवरी 25 -- मंगलवार सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में लायंस क्लब सिनर्जी द्वारा इस दूसरे राउंड की परीक्षा कराई गयी है, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया। प्रधानाचार्या उज़मा जैदी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को बड़े स्तर पर सोचने, तर्क करने और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता विकसित करने में मदद करती हैं। लायंस क्लब शामली सिनर्जी के अध्यक्ष भारत संगल ने बताया कि लायंस क्लब शामली सिनर्जी द्वारा आयोजित लायंस ओलंपियाड का प्रथम चरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं ने दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। दूसरे चरण में विद्यालय के कई मेधावी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। इनमें मैथ ओलंपियाड से कक्षा 5 से अंश मित्तल, कक्षा 6 से आरव चौधरी, कक्षा 7 से अतिक्ष राणा, कक्षा 8 स...