मेरठ, जुलाई 1 -- मोहर्रम की चौथी तारीख को हजरत इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला की याद में सभी इमामबारगाह-अज़ाखानों में हुईं मजलिसों में हजरत इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला की शहादत बयां की गई। शहर समेत देहात तक जुलूस निकाले गए। हुसैनाबाद पूर्वा फैयाज अली स्थित इमामबारगाह डॉ. सैयद इकबाल हुसैन सफवी से कदीमी जुलूस-ए-अलम हजरत-ए-अब्बास, सैयद शाह अब्बास सफवी के प्रबंध में अकीदत और गमगीन माहौल में बरामद हुआ। मजहर अब्बास आब्दी ने सोजख्वानी और मौलाना मरगूब आलम आजमगढ़ ने मजलिस में हजरत इमाम हुसैन की फौज के सिपेहसालार हजरत-ए-अब्बास की वफादारी और शहादत बयां की। अलम-ए-मुबारक बरामद होने पर हुसैनी सौगवारों ने अकीदत के साथ जियारत की। अंजुमन इमामिया के वाजिद अली गप्पू, चांदमियां, मीसम रविश, अंजुमन दस्तये हुसैनी के साहिबे ब्याज हुमायू अब्बास ताबिश, अतीक-उल हसनैन ...