बुलंदशहर, अगस्त 18 -- नगर में चेहल्लुम के मौके पर अंजुमन अकबरी द्वारा मातम कर जुलूस निकाला गया। जुलूस में सोगवार नौहा खानी, मर्सिया खानी मातम करते हुए चल रहे थे। रविवार की शाम को जुलूस इमामबाड़े से शुरू होकर मोहल्ला पटवारियान,नेकजन वार्ड व मेन बाजार से होते हुए इमामबाड़े पर पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में सोगवारो ने नोहे पढ़ कर मातम किया। लोग जुलूस में करतब भी दिखा रहे थे। इस मौके पर इदरीश अंसारी, नौशाद अंसारी, जहीर मुल्लाजी, यूसुफ, साबिर, नबाब, सलमान, नाजिम, सलीम सूफी, खलील, नसीर, अकरम, हासिम, आबिद, शमीम, इंतजार खलीफा व दिलशाद सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...