बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- सोगरा हाईस्कूल में बहाली में गड़बड़ी, प्रबंधन समिति पर लगे कई आरोप विद्यालय में दो आदेशपाल व दो लिपिक की बहाली में गड़बड़ी का आया मामला प्रबंधन समिति के सचिव ने कहा-आरोप बेबुनियाद, कुछ लोगों की नहीं पूरी हुई मंशा फोटो : सोगरा स्कूल : बिहारशरीफ सोगरा हाईस्कूल का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा महकमा हमेशा किसी न किसी मसले पर चर्चा का केन्द्र बना रहता है। इस बार सोगरा प्लस-टू विद्यालय में लिपिक व परिचारी की बहाली में गड़बड़ी की बात सामने आयी है। नालंदा जिला राष्ट्रवादी कांग्रेसस पार्टी के जिला महासचिव मो. रईस अहमद ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। सोगरा प्लस-टू विद्यालय में बिना प्रमाण पत्रों की जांच कराएं व स्थानीय सामचार पत्रों में बिना विज्ञापन निकाले ही आदेशपाल व बिना परीक्षा लिए ही लिप...