बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- सोगरा स्कूल में गणतंत्र दिवस परेड की करायी गयी फुल ड्रेस रिहर्सल डीएम करेंगे झंडातोलन, 13 विभाग निकालेगी झांकियां फोटो : सोगरा स्कूल : सोगरा स्कूल में शनिवार को गणतंत्र को लेकर फुल ड्रेस की रिहर्सल करते जवान व एनसीसी कैडेट। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुट गयी है। मुख्य कार्यक्रम सोगरा स्कूल के मैदान में होगा। 13 विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विषयों को दर्शाया जाएगा। डीएम कुंदन कुमार राष्टीय ध्वज तिरंगे को सलामी से पहले परेड का निरीक्षण करेंगे। सोगरा स्कूल के मैदान में शनिवार को भव्य परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इसमें नालंदा पुलिस के जवान, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट, स्कॉर्ट एंड गाइड व सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओ...